Jharkhand News : जमशेदपुर के बरसोल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बस से आठ किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में बस के कंडक्टर जयंत दास को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा से पश्चिम बंगाल जाने वाली एक बस में गांजे का खेप लाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी के लिए टीम गठित की। हालांकि, जैसे ही बस के चालक को पुलिस के बारे में जानकारी मिली, उसने कच्चे रास्ते से बस को ले जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण बरसोल थाना क्षेत्र में बस को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर बस से आठ किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कंडक्टर जयंत दास को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
इस खबर को भी पढ़ें : कल्पना सोरेन बनीं सभापति, 25 समितियों का पुनर्गठन
इस खबर को भी पढ़ें : रिम्स में बंपर बहाली: डॉक्टर, नर्स और थर्ड व फोर्थ ग्रेड स्टाफ के 418 पदों पर नियुक्ति
इस खबर को भी पढ़ें : वक्फ बिल पर बैठक अहम, बजट सत्र में रिपोर्ट देनी है: जेपीसी अध्यक्ष
इस खबर को भी पढ़ें : RIMS में तैनात रक्षक बना भक्षक, लूट ली जवान लड़की की आबरू..
इस खबर को भी पढ़ें : PMKSY 2.0 परियोजना क्षेत्र में Outreach Campaign कार्यक्रम 15 जनवरी से 31 मार्च
इस खबर को भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियाँ जोरों पर
इस खबर को भी पढ़ें : बरगलाने के बजाय पूरे देश में “मंईयां योजना” को लागू करवाए बीजेपी: दीपिका
इस खबर को भी पढ़ें : सीएम का बड़ा फैसला!, JSSC-CGL परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी की जांच करेगी CID