---Advertisement---

---Advertisement---

ED की छापेमारी से आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी का खुलेगा राज

---Advertisement---

Ranchi News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह झारखंड की राजधानी रांची समेत देशभर के 21 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई से आयुष्मान भारत योजना में की गई घोटाले की गड़बड़ी का खुलासा होने की उम्मीद है। ED की कार्रवाई रांची के अशोक नगर, पीपी कंपाउंड, एदलहातू, बरियातू, लालपुर और चिरौंदी जैसे इलाकों में चल रही है।

संसद में पेश की गई भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि झारखंड में आयुष्मान भारत योजना में व्यापक धांधली हुई है। रिपोर्ट में हैरान करने वाला यह आरोप भी लगाया गया था कि ‘मुर्दों का इलाज’ भी किया गया। इस मामले की जांच शुरू करते हुए ED ने स्वास्थ्य विभाग और झारखंड स्टेट हेल्थ सोसाइटी से इस घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी।

स्वास्थ्य विभाग ने कुछ अस्पतालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर ED ने इस मामले को आर्थिक अपराध सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) के रूप में दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू कर दी। ED ने इस कार्रवाई को झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी अंजाम दिया है। छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और साक्ष्य जुटाए गए हैं, जो इस घोटाले की गंभीरता को दर्शाते हैं।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post