Jharkhand News : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में 13 जनवरी को हुई कल्पना स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दिलीप गोराई की पहली पत्नी के छोटे पुत्र राकेश गोराई, सुमित सोलंकी और कैलाश कर्मकार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और उनके द्वारा पहने गए कपड़े भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर SDPO अरविंद कुमार बिन्हा की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर इस कांड का खुलासा किया। जांच में सामने आया कि दिलीप गोराई की हत्या के पीछे उसके छोटे बेटे राकेश गोराई का हाथ था। राकेश ने अपने भांजे सुमित सोलंकी को 65,000 रुपये देकर अपने पिता की हत्या करने का षड्यंत्र रचा था। 13 जनवरी को, सुमित सोलंकी और उसके साथी कैलाश कर्मकार ने मिलकर दिलीप गोराई की हत्या कर दी, जबकि वह स्टूडियो खोलने के लिए पहुंचा था।
पुलिस ने इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रखी है, और घटना में प्रयुक्त हथियार की भी तलाश की जा रही है। इस खुलासे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है, जहां एक बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी।
इस खबर को भी पढ़ें : सुजीत सिन्हा गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, रंगदारी विवाद में गोलीबारी
इस खबर को भी पढ़ें : धनबाद में ईंट भट्ठे में शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, 25 लाख का माल जब्त