रांची। झारखंड पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को बैच लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता के अतिरिक्त अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान), ऋषभ कुमार झा पुलिस अधीक्षक (ए०टी०एस०) तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब हो कि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना सं0-7276/ सी०, दिनांक-31.12.2024 द्वारा पुलिस उप-महानिरीक्षक कोटि में प्रोन्नति प्रदान करते हुए उक्त पद पर पदस्थापित किया गया है।