रांची। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम 28 दिसंबर (शनिवार) को नामकुम के खोजा टोली स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में हाेगा। इसकी तैयारी काे लेकर गुरुवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने उक्त कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों/पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने लाभुकों के आवागमन, उनके स्थान ग्रहण, खाने-पीने, शौचालय, पार्किंग आदि की व्यवस्था समुचित ढंंग से करनेे की सलाह दी ताकि किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आयोजन में बड़ी संख्या में लाभुक पहुंचेंगे। वे जिन बसों से कार्यक्रम आयेंगे उनका पार्किंग स्थल पूर्ण रूप से सुनिश्चित रहे ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनी रहे। संबंधित पदाधिकारी लाभुकों को निश्चित जगह पर ही उतारें। कार्यक्रम संचालन में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसके लिए काफी संंख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उपायुक्त के निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांंडेय समेेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version