रांची। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने शनिवार को मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखण्ड योजना एवं आरडीएसएस से संबंधित बैठक की। समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित इस बैठक में विभिन्न अनुमण्डल के विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं योजना अंतर्गत कार्यरत एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल हुए। सर्वप्रथम उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी ली और जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बचे हुए गांवों एवं टोलों में निर्धारित समय सीमा में विद्युतीकरण सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, उपायुक्त ने आरडीएसएस स्कीम के तहत खुले बिजली तारों को एबी केबल से बदलने एवं स्मार्ट मीटर लगाने आदि का भी निर्देश दिया।

Share.
Exit mobile version