रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मोरहाबादी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में बैठक की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को आगन्तुकों के लिए मैदान के दोनों ओर वाटरप्रूफ पण्डाल/गैलरी/कुर्सी की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण एवं बैरिकेटिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया जिला नजारत उपसमाहर्त्ता को मंच के दोनों तरफ वाटरप्रूफ पंडाल, मंच पर वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, परेड में शामिल कैडेटों के लिए अल्पाहार एवं पुष्प सज्जा की व्यवस्था आदि से संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल, रांची को विद्युत व्यवस्था एवं साउण्ड प्रूफ जेनरेटर की व्यवस्था को लेकर अंतिम रुप से तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं, कार्यक्रम स्थल में पेयजल आपूर्ति, वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था, परेड पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले कैडेटों के लिए मोरहाबादी मैदान में अस्थायी शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग वितरण प्रमण्डल गोंदा को दिया गया। साथ ही, मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मती एवं साफ-सफाई, चिकित्सा मेडिकल कैंप और अग्निशमन की व्यवस्था को लेकर ससमय पूरी तैयारी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। पार्किंग एवं झांकी के लिए ट्रेलर/ बड़े वाहन की व्यवस्था की जिम्मेवारी पुलिस अधीक्षक (यातायात) रांची को दिया गया। सिविल सर्जन (सदर) रांची को चिकत्सा व्यवस्था / मेडिकल कैंप एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने को कहा गया।समारोह स्थल एवं आस-पास की सफाई करवाने की जिम्मेवारी नगर निगम के पदाधिकारियों को दिया गया। वहीं, झांकियों में झारखण्ड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं/ नीतियों, झारखण्ड की उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परम्परा एवं धरोहर आदि प्रदर्शित करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक (शहर) राजकुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रांची, अपर समाहर्त्ता रामनारायण सिंह, निदेशक आइटीडीए संजय कुमार भगत, निदेशक डी.आर.डी.ए. सुदर्शन मुर्मू, ज़िला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, एल.आर.डी.सी. मुकेश कुमार , जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता डॉ सुदेश कुमार समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
झांकियों का प्रदर्शन विभागवार
- वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
- ग्रामीण विकास विभाग
- गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
- सूचना एवं जन संपर्क विभाग
- पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग
- स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग
- खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
- परिवहन विभाग
- महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
लगभग 15 प्लाटून के द्वारा परेड
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने बताया की इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 15 प्लाटून और 4 बैन्ड़ भाग लेंगे। इसका पूर्वाभ्यास 18-23 जनवरी तक किया जायेगा। अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को पूरा होगा।