रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने शनिवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ का उद्देश्य जिले के सभी प्रखंडों और गांवों का भ्रमण कर आमलोगों एवं छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करना है। रथ में एल.ई.डी स्क्रीन लगा है जिसके माध्यम से सभी यातायात एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी। मालूम हो कि 1-31 जनवरी तक 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। मौके पर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी अधिकारी/ पदाधिकारी उपस्थित थे।