---Advertisement---

---Advertisement---

डीआईजी कार्मिक से मिला सर्वधर्म सद्भावना समिति का प्रतिनिधिमंडल

---Advertisement---

रांची। सर्वधर्म सद्भावना समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम से मिला और उन्हें नववर्ष एवं मकर संक्रांति की बधाई दी। समिति का नेतृत्व करते हुए अध्यक्ष मो. इसलाम ने डीआईजी कार्मिक को रांची के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया और कहा उनके ग्रामीण एसपी के कार्यकाल में सर्वधर्म के विभिन्न कार्यक्रमों में उनकी अहम भूमिका रही है। समय पर बड़ी समस्याओं का निदान किया है। प्रशासनिक स्तर पर अपार सहयोग रहा है। पूर्व की तरह आने वाले दिनों में भी उनसे अपेक्षा है कि प्रशासनिक स्तर पर उनका सहयोग मिलता रहे। डीआईजी कार्मिक ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने के बाद कहा कि रांची गंगा-जमुनी तहजीब का हिस्सा रहा है और इसे बरकरार रखने के लिए आपस में सभी धर्म के लोगों को मिलकर रहना होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि पूर्व की तरह आने वाले दिनों में भी उनका सहयोग सभी धर्म के लोगों को मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम समेत शैलेंद्र शर्मा, दानिश अफरोज खान एवं जसीम हसन शामिल थे।

---Advertisement---