Bihar News: मुजफ्फरपुर के करजा थाना इलाके के मड़वन भोज में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जब पुलिस ने चोरी गई रेसिंग बाइक को ट्रेस करते हुए एक भिखारी महिला के घर दबिश दी, तो वे सन्न रह गए। महिला के घर से न सिर्फ चोरी की बाइक बरामद हुई, बल्कि वहां विदेशी सिक्के, सोने-चांदी के गहने और 12 मोबाइल फोन भी मिले। महिला ने पुलिस को बताया कि यह सारा सामान उसका दामाद चुराकर लाया था। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका दामाद फरार है।
गिरफ्तार महिला की पहचान बिहारी मांझी की पत्नी नीलम देवी के रूप में हुई है, जो भीख मांगने का काम करती है। नीलम देवी के घर से चोरी की बाइक, आधा किलो चांदी, कई मोबाइल फोन, विदेशी सिक्के और महिलाओं के आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि जिन मोबाइल फोन को बरामद किया गया है, वे नामी कंपनियों के हैं। साथ ही चुराए गए सामान में सोने और चांदी के गहनों की भी बड़ी मात्रा है।
महिला ने पूछताछ में बताया कि पहले वह गली-मोहल्लों में मच्छरदानी बेचती थी और साथ ही भीख भी मांगती थी। इस दौरान वह आसपास के घरों की रेकी करती थी और फिर अपने दामाद को चोरी करने के लिए टारगेट के बारे में सूचना देती थी। पुलिस के अनुसार, महिला के दामाद चुटुक लाल ने घरों से सामान चुराने का काम किया, जिसे वह अपनी सास के पास जमा कर देता था।
पुलिस ने जब महिला के घर से बरामद की गई चोरी की बाइक, चांदी, गोल्ड गहने, और मोबाइल फोन की जांच की, तो पाया कि इनमें कई विदेशी सिक्के भी शामिल थे। इनमें से एक सिक्का कुवैत का था और एक अन्य सिक्का ईस्ट इंडिया कंपनी के लोगो वाला था। इससे यह साफ हो गया कि दामाद ने अलग-अलग जगहों से चोरी कर यह सामान अपनी सास के पास रखा था।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि मामले में महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब दामाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी ने कहा कि आरोपी दामाद की गिरफ्तारी के बाद मामले में और जानकारी सामने आ सकती है।
इस घटना ने न सिर्फ मुजफ्फरपुर जिले में बल्कि पूरे राज्य में चोरी के नए तरीके को उजागर किया है। एक भिखारी महिला के घर से इतने कीमती सामान की बरामदगी से पुलिस भी चकित है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
इस खबर को भी पढ़ें : NIA Raid : कश्मीर घाटी में 6 अड्डों पर RAID, आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है मामला
इस खबर को भी पढ़ें : Ranchi Murder: जमीन विवाद में चाचा-भतीजे की ह’त्या, 6 गिरफ्तार