Ranchi : SSC-CGL ( Staff Selection Commission – Combined Graduate Level ) परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के आरोपों की जांच अब CID करेगी। मामले को सीएम हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है। साथ ही उन्होंने CID से जांच कराने का आदेश दिया है। सीएम के आदेश के बाद कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक कथित गड़बड़ियों की जांच सीआईडी (अपराध अनुसंधान विभाग) करेगी।
JSSC ने CGL परीक्षा आयोजित की थी। JSSC ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को लेकर चयनित अभ्यर्थियों को 16-20 दिसंबर तक आयोग बुलाया है। जो अभ्यर्थी सर्टिफिकेट जांच नहीं करा पाएंगे उनके लिए 26-27 दिसंबर का समय तय किया गया है। बता दें कि 2025 पदों के लिए 21-22 सितंबर 2024 को राज्य में 823 केंद्रों पर 3.04 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अभ्यर्थियों ने पेपर लीक सहित कई गड़बड़ियों का आरोप लगाया था। इधर परीक्षा को रद्द करने को लेकर छात्र 15 दिसंबर को आयोग कार्यालय घेरने जा रहे है। इसको लेकर सरकार व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। राज्य भर में अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन भी जारी है।
CID करेगी मामले की जांच
सरकार के आदेश के अनुसार JSSC-CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की जांच अपराध अनुसंधान विभाग (CID) को सौंपी गई है। JSSC ने इस परीक्षा का आयोजन 21-22 सितंबर 2024 को किया था। राज्य के 823 केंद्रों पर 3.04 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं इसका रिजलट भी 4 दिसंबर को जारी कर दिया गया था। JSSC ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 16-20 दिसंबर तक बुलाया है। जो अभ्यर्थी इन तारीखों में दस्तावेज़ सत्यापन नहीं करा पाएंगे, उनके लिए 26-27 दिसंबर का समय निर्धारित किया गया है।
अभ्यर्थियों ने लगाये पेपर लीक के आरोप
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों के आरोप लगाए हैं। इन शिकायतों के चलते कई छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर छात्र 15 दिसंबर को आयोग के कार्यालय का घेराव करने की तैयारी में हैं। परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच, 15 दिसंबर को संभावित घेराव को देखते हुए सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। इस बीच सीआइडी जांच का आदेश भी आ गया है।
इस खबर को भी पढ़ें : जेएसएससी के 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू
इस खबर को भी पढ़ें : राजधानी के तीन बड़े प्रतिष्ठान होंगे सील