रांची। JSSC CGL परीक्षा 2023 को लेकर CID सक्रीय हो गई है। इस परीक्षा में हुई अनियमितता-कदाचार को लेकर उसने आम व खास समेत अभ्यर्थियों से अपील करते हुए साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा है। नोटिफिकेशन जारी करते हुए CID ने कहा है किसी के पास यदि उक्त परीक्षा से संबंधित कोई भी साक्ष्य (अभिलेख-Documents, Audio-visual) अथवा जानकारी हो तो email, फोन नंबर अथवा CID कार्यालय आकर उपलब्ध करा सकते हैं। सूचना अथवा साक्ष्य उपलब्ध कराने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जायेगा।

सूचना अथवा साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए यहां करें संपर्क-

  • sp-cid@jhpolice.gov.in
  • 9934309058
Share.
Exit mobile version