India News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में इटावा रोड पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जवाहरपुरा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोगों की जान चली गई, जबकि 18 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल और ग्वालियर के अस्पतालों में चल रहा है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। गंभीर घायलों को 1 लाख और सामान्य घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। हादसे के शिकार सभी लोग जवाहरपुरा गांव में एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे, जब यह दर्दनाक घटना घटी।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और हाईवे को छह लेन बनाने की मांग करते हुए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। करीब चार घंटे बाद जाम खोला जा सका। मौके पर कलेक्टर और एसपी ने पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया।