Jharkhand News : छत्तीसगढ़ पुलिस ने हाल ही में गैंगस्टर अमन साहू के खास गुर्गों को सिमडेगा जेल से रायपुर लाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने अमन साहू के करीबी सहयोगी आकाश रॉय मोनू और विक्रम सिंह को पूछताछ और जांच के लिए रायपुर बुलाने की योजना बनाई। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, विक्रम सिंह को लेकर तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन आकाश रॉय मोनू को लेकर कुछ सुरक्षा संबंधित मसले सामने आए हैं।
आकाश रॉय मोनू की सुरक्षा के मद्देनजर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोर्ट ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि आकाश के सभी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाए। इसके कारण, आकाश को फिलहाल रायपुर ले जाना संभव नहीं हो पा रहा है। यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है, ताकि उनकी जान को कोई खतरा न हो।
यह कार्रवाई तेलीबंधा शूटआउट मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस ने इन अपराधियों को पूछताछ और जांच के लिए रायपुर बुलाने की योजना बनाई। पुलिस का मानना है कि इन अपराधियों से महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जो इस मामले की जांच में मददगार साबित हो सकती है।
इस खबर को भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन साहू ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव ..
इस खबर को भी पढ़ें : ‘भारतमाला प्रोजेक्ट’ में गोलीबारी की अमन गिरोह के मयंक सिंह ने ली जिम्मेदारी