रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने 10 जनवरी 2025 तक के अंचल कार्यालय में लंबित दाखिल खारिज से संबंधित मामलों को लेकर सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। सोमवार को अंचल अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग करते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा है आम लोग दाखिल खारिज के लिए परेशान हैं और अंचल कार्यालय में उन्हें बेवजह दौड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा 10 जनवरी तक के लंबित आवेदनों को लेकर यथाशीघ्र सूची बनाएं और उन आवेदनों को निष्पादित करने के लिए अंचल कार्यालय में ही रविवार को कैंप लगाए ताकि अन्य कार्य दिवस का कार्य बाधित नहीं हो। उन्होंने अंचल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वैसे आवेदन जिसमें किसी प्रकार का कोई आपत्ति नहीं हो उन आवेदनों को 30 दिनों के भीतर निष्पादित कर दाखिल खारिज करें। वहीं, वैसे आवेदन जिसमें किसी प्रकार की आपत्ति हो उन आवेदनों के लिए 90 दिन का समय लिया जाए और आपत्ति को दूर कर दाखिल खारिज को पूरा किया जाए। उन्होंने अंचल अधिकारी समेत अन्य अंचल कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा है कि समय पर कार्यालय आयें, बायोमेट्रिक बनाएं और अंचल कार्यालय में आने वाले आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें। शिकायत मिलने पर किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। जनता का कार्य सुचारू रूप से चले, संबंधित अधिकारी-पदाधिकारी इसका ध्यान रखें।