Jharkhand News: BSL प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के पास विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा आयोजित प्रदर्शन के बाद उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने देर रात बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, BSL के ईडी, सीआइएसएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा आदि शामिल हुए। इस बैठक में उपायुक्त ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा की गई शिकायतों का संज्ञान लिया और मुख्य महाप्रबंधक हरी मोहन झा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
इसके बाद BSL प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी प्रमुख मांगों को स्वीकार किया। इनमें प्रमुख यह है कि, जिन्होंने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, उन सभी विस्थापित अप्रेंटिस को 21 दिनों के भीतर पद सृजन कर तीन महीने के अंदर नियुक्ति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, BSL कोचिंग सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। मृतक के परिजनों को 20 लाख मुआवजा और एक परिवार सदस्य को नियोजन देने का निर्णय लिया गया। घायलों को बीजीएच में मुफ्त इलाज और 10 हजार रुपये मुआवजा भी मिलेगा।
इसके अलावा, BSL प्रबंधन प्रत्येक माह विस्थापितों के साथ बैठक करेगा, जिसमें जिला नियोजन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता की उपस्थिति में बैठक का आयोजन होगा। उपायुक्त ने अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अपर समाहर्ता और अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया।