Jharkhand News : बोकारो पुलिस ने एक बड़े हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत पिंटू नायक की हत्या के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई में सफलता हासिल की है। बीते 13 जनवरी को पिंटू नायक की हत्या बोकारो जिले के मधुकरपुर गांव में हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और अब मामले का खुलासा किया है।
बोकारो पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज स्वर्गीयारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिंटू नायक की हत्या उसकी भाभी सुनीता देवी ने शूटरों की मदद से कराई थी। एसपी के अनुसार, हत्या के बदले शूटरों को 3 लाख रुपये देने की बात हुई थी, जिसमें से डेढ़ लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका था। पुलिस ने बताया कि पिंटू नायक की हत्या की मुख्य वजह संपत्ति विवाद था, जिसे लेकर सुनीता देवी ने शूटरों से मदद ली थी।
पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता सुनीता देवी सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों में शूटर और घटना से पहले की रेकी करने वाले भी शामिल हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हथियार और बाइक भी बरामद कर ली है।
इस मामले के खुलासे से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं और हत्या की पूरी साजिश की जानकारी अब सामने आ गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बोकारो पुलिस की इस सफलता को जघन्य अपराधों के उद्भेदन के रूप में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें, जिससे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।
इस खबर को भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी ने सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरा, सीएम को दी नसीहत
इस खबर को भी पढ़ें : झारखंड में ‘कानून के राज’ का खुलेआम मजाक : अजय साह