Jharkhand News : बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली ढेर हो गए और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंशी और जरवा के जंगलों में हुई।
सूचना के अनुसार, मुठभेड़ का मुख्य कारण 15 लाख रुपये के इनामी नक्सली रणविजय महतो की गिरफ्तारी के बाद, छह नक्सलियों का एक सशस्त्र दस्ता ऊपरघाट के जंगल में छिपा हुआ था। बोकारो पुलिस को इस बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद एसपी के नेतृत्व में पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर के जवानों की एक संयुक्त टीम ने जंगल की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया।
सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ तेज हो गई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें एक महिला और एक पुरुष नक्सली मारे गए। मृतक महिला नक्सली की पहचान रणविजय महतो की पत्नी के रूप में की गई है, जो मंगलवार को चंद्रपुरा से पकड़े गए थे।
बोकारो एसपी ने ऑपरेशन की कमान स्वयं संभाली और पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान जारी रखा। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया और इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
इस खबर को भी पढ़ें : हटिया रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग कोच से सात किलो गांजा बरामद
इस खबर को भी पढ़ें : डीड नंबर की हेराफेरी पर लगाम, मंत्री ने दिया एनआईसी को सॉफ्टवेयर तैयार करने का निर्देश