New Delhi : नीट एग्जाम ( NEET Exam ) पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों और राहुल गांधी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार एनटीए पर सवाल उठ रहे थे। जबकि केंद्र के निर्देश पर ही सीबीआई ने पूरे मामले की जांच की। इसमें संलिप्त कई आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। अभी-भी जांच जारी है।
प्रसाद ने कहा, मैं कांग्रेस वालों से पूछना चाहता हूं कि ये लोग जो हो-हल्ला कर रहे थे, कह रहे थे कि छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। क्या इनके शासनकाल में कभी पेपर लीक नहीं हुआ? और मैं दावे के साथ कहता हूं कि जब इनके शासनकाल में पेपर लीक हुआ था,तब इन लोगों ने कभी-भी जांच तक नहीं कराई। जबकि मोदी सरकार ने मामले को संज्ञान में लेकर सीबीआई से इसकी जांच कराई। कई आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। मैं एक बात यह भी कहना चाहता हूं कि अखिलेश यादव के शासनकाल में भी कई बार पेपर लीक हुए, लेकिन आज तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा, भारत सरकार के प्रयास से ही पेपर लीक के खिलाफ एक नया कानून बना है। जिसके तहत कार्रवाई हो रही है। अब मेरा एक सवाल है कि क्या राहुल गांधी माफी मांगेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कर दिया है कि नीट एग्जाम ( NEET Exam ) को कैंसिल करने या फिर से कराने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट कहा है कि इस परीक्षा में एक या दो नहीं, बल्कि 23 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। पेपर लीक व्यापक स्तर पर नहीं हुआ। भाजपा नेता प्रसाद ने कहा कि आखिर क्यों राहुल गांधी बार-बार देश की साख पर कुठाराघात कर रहे हैं। आखिर क्यों वे देश की अस्मिता पर बार-बार प्रहार कर रहे हैं। आखिर वे चाहते क्या हैं।
इसके पहले भी वे कई दफा विदेशी सरजमीं पर देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर चुके हैं और पिछले कुछ दिनों से उन्होंने अति कर दी है। देश की संवैधानिक संस्थाओं पर हमलावर थे, लेकिन कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। पेपर लीक नहीं हुआ है। एनटीए पूरी तरह से परीक्षा कराने में सफल हुआ है। हालांकि, इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता कि कहीं ना कहीं चूक जरूर हुई, जिसकी जांच की जा रही है। इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रसाद ने कहा, मैं आखिर में राहुल गांधी से यही कहना चाहूंगा कि आप राजनीति कीजिए, राजनीति करना आपका काम है। लेकिन मेरा आपको एक सुझाव है कि आप देश को कमजोर करने का प्रयास बिल्कुल भी ना करें और एक बात आप यह भी जान लीजिए कि जब तक बीजेपी इस देश की सत्ता पर काबिज है, तब तक कोई भी नेता हमारे देश को कमजोर नहीं कर सकता।
इस खबर को भी पढ़ें : ऐसा क्या हुआ कि वरिष्ठ वकील मैथ्यूज पर ही भड़क गए सीजेआई
इस खबर को भी पढ़ें : बजट में सरकार ने खोला खजाना… मिलता रहेगा 5 किलो मुफ्त अनाज