---Advertisement---

---Advertisement---

Bihar Intermediate Result: 86.50% परीक्षार्थी सफल, तीनों फॉर्मेट में बेटियों ने मारी बाजी

---Advertisement---

Bihar Intermediate Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने हाल ही में इंटरमीडिएट (12वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने परिणाम घोषित किया, जिसमें उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद थे। इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 86.50% परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

साइंस टॉपर प्रिया ने कहा- मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैं टॉपर बनी हूं

पश्चिम चंपारण की बेतिया स्थित राज्य संपोषित एसएस प्लस टू स्कूल हरनाटांड की छात्रा प्रिया जायसवाल ने साइंस में टॉप किया है। उन्होंने इस श्रेणी में सफलता की नई ऊंचाइयां छुईं। वहीं, वैशाली की रौशन कुमारी ने 500 में से 475 अंक हासिल कर कॉमर्स में टॉप किया। रौशन कुमारी, वैशाली के सुधीर कुमार की बेटी हैं।

आर्ट्स में हाजीपुर की अंकिता कुमारी ने 94.6% अंक (473 अंक) हासिल कर टॉप किया है। अंकिता राजकीयकृत वीएन उच्च विद्यालय, सेहन की छात्रा हैं और अनिल कुमार शर्मा की बेटी हैं। इस साल तीनों प्रमुख संकायों के टॉपर्स बेटियां ही बनीं हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है।

साइंस टॉपर प्रिया जायसवाल ने कहा, “मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैंने टॉप किया है। जब मुझे फोन आया तो मुझे लगा कि बिहार में कई प्रिया होंगी, लेकिन जब पूरा नाम बताया गया, तो यकीन हुआ। मैंने बहुत मेहनत की थी, लेकिन टॉप करने की उम्मीद नहीं थी। मेरी दीदी ने मुझे रातभर पढ़ाया और मेरे टीचर्स ने हमेशा मदद की।” प्रिया अब डॉक्टर बनना चाहती हैं।

इस साल बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं थीं। परीक्षा 38 जिलों में 1,677 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कुल 11,07,213 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post