Patna : बिहार में हाजीपुर के बाद अब एनआईए ( NIA ) की टीम ने मुजफ्फरपुर में छापा मारा है। कुढनी प्रखंड के मलकौनी गांव में सुबह एनआईए( NIA ) की टीम पहुंची और मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय के आवास पर छापा मारा।

सुबह पांच बजे से यह कार्रवाई चल रही है। टीम मुखिया भोला राय के घर का चप्पा-चप्पा खंगाल रही है। इस दौरान कैश और अन्य संदिग्ध चीजों के बरामद होने की सूचना है। पूर्व में मुखिया का बेटा एके-47 की बरामदगी पर जेल जा चुका है। एनआईए ( NIA ) और पुलिस अधिकारी विवरण बताने से परहेज कर रहे हैं।

इससे पहले 13 दिसंबर को एनआईए ( NIA ) ने सीतामढ़ी के बाजपट्टी में एक मुर्गा बेचने वाले दुकानदार अब्दुल अलीम के घर छापा मारा था। टीम ने अब्दुल से कई घंटे तक पूछताछ की थी। कहा जा रहा है असम से जुड़े एक मामले में एनआईए ( NIA ) की टीम ने छापा मारा था।

इस खबर को भी पढ़ें : ट्यूशन का प्यार नहीं पहुंचा मझधार, नाबालिग जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जा’न

इस खबर को भी पढ़ें : स्कूली छात्रा छेड़छाड़ के बाद B. COM की छात्रा से छेड़खानी, पुलिस ने रखा ईनाम

इस खबर को भी पढ़ें :  अल्पसंख्यक मुद्दों पर परिचर्चा आज, हाेंगे कई गणमान्य शामिल

इस खबर को भी पढ़ें : अल्पसंख्यक मामलों पर एस अली ने जारी की रिपोर्ट कार्ड

इस खबर को भी पढ़ें : BPSC Exam : नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज

इस खबर को भी पढ़ें : BIHAR : 24 घंटों के भीतर बदमाशों ने दो दवा कारोबारी के परिवार को बनाया निशाना

Share.
Exit mobile version