रांची। यदि आपके पास किसी वरीय पदाधिकारी का फोन कॉल आता है और वह आपको किसी कर्मी या पदाधिकारी का मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, लाभुकों की सूची आदि की जानकारी मांगता है, तो सावधान हो जाईए। यह एक कॉल आपको मुसीबत में डाल सकता है। आपके खाता से पूरी राशि गायब कर सकता है। आपको जेल पहुंचा सकता है। ऐसे कॉल से उपायुक्त रांची ने लोगोंं को पूरी तरह सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा उपायुक्त रांची एवं अन्य वरीय पदाधिकारी के नाम से फर्जी कॉल कर महत्वपूर्ण डेटा की जानकारी मांगने वाले साइबर अपराधी सक्रीय हैं। लोगों में डर पैदा कर मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, लाभुकों की सूची आदि की जानकारी 7259314100, 9178526133 एवं अन्य मोबाइल नंबर से मांगी जा रही है। साइबर अपराधी स्वयं को वरीय पदाधिकारी बताकर पदाधिकारियों/कर्मचारियों से महत्वपूर्ण डेटा की मांग कर रहे हैं। ऐसे कॉल से बचें, यह फ्रॉड कॉल है। यह आपको मुसीबत में डाल सकता है। किसी पदाधिकारी द्वारा फोन कर ऐसी सूचना नहीं मांगी जाती है इसलिए सावधान रहें, सतर्क रहें और ऐसे फर्जी कॉल की शिकायत नजदीकी थाना में करें।