रांची। अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले मोहम्मद फिरोज अली को पनाह देने के जुर्म में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नाला रोड हिंदपीढ़ी निवासी मोहम्मद जसीम पिता मोहम्मद मुस्लिम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कड़ी में लोअर बजार के पार्षद समेत कई अन्य लोगों को भी चिन्हित किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिन्हित लोग जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।
Author: PublicAdda Editor
रांची। हिनू निवासी व्यवसायी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर शुक्रवार रात 10:57 बजे अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह बचते बचाते प्रिंस राज डोरंडा थाना परिसर में घुस गए और अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार प्रिंस राज श्रीवास्तव कडरू स्थित स्काइलाइन टावर से अपने हिनू आवास के लिए निकल रहे थे। जैसे ही वह अपनी गाड़ी मे बैठे वैसे ही घात लगाए 4 अज्ञात अपराधियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी घेर कर इन अपराधियों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया। इस क्रम में एक अपराधी ने प्रिंस के चेहरे पर हमला कर दिया। भागने के दौरान 4…
मुजफ्फर हुसैन रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री रांची जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंड एवं अंचल कार्यालय की खराब छवि सुधारने में लगे हैं। अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रात: 10 बजे से संध्या 5 बजे तक प्रखंड कार्यालय में रहकर आम नागरिकों के कार्यों का निष्पादन करने को कहा गया है। साथ ही, अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे आम नागरिकों को उचित परामर्श एवं मार्गदर्शन देने के साथ-साथ उनके संग कुशल व्यवहार करेंगे लेकिन अरगोड़ा अंचल कार्यालय में स्थिति इसके उलट है। इस अंचल कार्यालय में सरकारी बाबूओं का भौकाल बना हुआ है। कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक आम नागरिकों…
Ranchi : अल्पसंख्यक मुद्दों पर विस्तृत परिचर्चा बुधवार को कडरू स्थित हज हाउस में दोपहर 12 बजे से आहुत है। इस परिचर्चा में अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विकास एवं भवन निर्माण मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सह सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं उपभोक्ता मामले तथा आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी, राज्यसभा सदस्य एवं झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सरफराज अहमद, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी शामिल होंगे। उक्त जानकारी देते…
Ranchi : विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की पूर्व संध्या मंगलवार को आमया संगठन के एस अली नेे अल्पसंख्यक रिपोर्ट कार्ड 2024 जारी किया। अपर बाजार स्थित मदरसा इस्लामिया में जारी इस रिपोर्ट कार्ड में अल्पसंख्यकों से जुड़े कई उल्लेखनीय मामले शामिल हैं। इस मौके पर अल्पसंख्यक विशेषज्ञ एस अली ने कहा अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा, उनके धर्म, जाति, भाषा, संस्कृति परंपरा आदि की सुरक्षा को सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है। लेकिन विगत कुछ वर्षों से अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं और केंद्र एवं राज्य सरकार मौन है। उन्होंने कहा केन्द्रीय स्तर पर जहां…
Ranchi : स्कूली बच्चियों से छेड़खानी मामले में मंगलवार को आईजी ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें कोतवाली थाना के एसआई रंजीत कुमार सिन्हा और मुंशी एवं महिला थाना के एसआइ पिंकी साव और मुंशी का नाम शामिल है। उन पर अपनेे कार्य के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है। इधर, इसी कड़ी में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी संबंधित थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों की कार्यशैली से नाखुश थे और उनके निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा पुलिस उपमहानिरीक्षक रांची क्षेत्र से की थी। गौरतलब हो कि मारवाड़ी कन्या विद्यालय में लड़कियों के साथ छेड़खानी मामले में…
Ranchi : नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुुमार ने मंगलवार को नगर निगम संबंधी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की। नगर निगम सभागार में हुई इस बैठक में श्री कुमार ने निगम अधिकारियों को राईट टू सर्विस एक्ट को ध्यान में रखकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा इस एक्ट केे तहत एक निश्चित समय सीमा में नागरिकाें को सेवा प्रदान करना है, अधिकारी हर हाल में इसका ध्यान रखें और नागरिक सुविधा बढ़ायें। उन्हाेंने कहा निगम के बेहतर कार्य से ही राजधानी की छवि सुधरेगी। इसलिए बेहतर कार्य योजना बनायें और उसे यथाशीघ्र धारातल पर उतारें। उन्हाेंने…
Ranchi : रिम्स में बेड की उपलब्धता के लिए लाइव डिस्प्ले का बोर्ड लगायें। ट्रामा सेंटर/इमरजेंसी वार्ड की नियमित सफाई हाे। मेडिसिन और सर्जिकल आइटम की उपलब्धता बनी रहे। यह निर्देश सोमवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दी। वे राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के प्रशासनिक बिल्डिंग में जिला प्रशासन एवं विभागाध्यक्षों के साथ समन्वय बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा बेड की कमी से केवल मरीज ही नहीं बल्कि उनके परिजन भी परेशान हाेते हैं। लाइव डिस्प्ले का बोर्ड लगाने से उन्हें उपलब्ध बेड की जानकारी होती रहेगी। उपायुक्त ने कहा मरीजों को बेहतर ईलाज मिले इसके लिए रिम्स प्रबंधन…
Ranchi : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 ( जेएसएससी ) के अंतर्गत अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 16-20 दिसंबर तक होगी। इसे लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगा दी है। यह निषेधाज्ञा 14 दिसंबर सुबह 5.30 बजे से 20 दिसंबर रात्रि 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसे लेकर पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। मालूम हो कि प्रशासन को उक्त प्रमाण पत्र जांच…
न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300/- रुपये प्रति क्विंटल। बोनस 100/- रुपये प्रति क्विंटल। कुल 2400/- रुपये प्रति क्विंटल। धान अधिप्राप्ति केंद्र अथवा लैम्पस में होगी बिक्री। रांची। धान अधिप्राप्ति को लेकर गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने ओरमांझी एवं कांके प्रखंड के किसानों से बातचीत की। इस क्रम में उन्होंने किसानों को खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत धान को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर ही बेचने के लिए जागरूक किया। किसानों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा राज्य सरकार ने इस वर्ष किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300/- रुपये प्रति क्विंटल एवं बोनस 100/- रुपये प्रति क्विंटल अर्थात् कुल 2400/-…