राज्यभर से लगभग 4 लाख महिलाएं होंगी शामिल रांची। 6 जनवरी 2025 सोमवार को होने वाले झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियाँ जोरों पर हैं। आर्मी ग्राउंड, खोजाटोली, नामकुम में ज़िला प्रशासन द्वारा वृहत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्यभर से लाखों महिलाएं शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यभर की महिला लाभुकों के खाते में योजना की बढ़ी हुई सम्मान राशि 2500 रुपये भेजेंगे। कई लाभुकों के खाते में योजना अंतर्गत बढ़ी हुई सम्मान राशि भेजी जा चुकी है, बचे हुए सभी लाभुकों के खाते में कार्यक्रम के…
Author: PublicAdda Editor
रांची। एचईसी आवासीय परिसर के दीर्घकालीन आवासों का नवीकरण एवं रजिस्ट्रेशन करने को लेकर एचईसी नागरिक परिषद व अन्य संगठनों की संयुक्त बैठक 4 जनवरी को होगी। अपराह्न 3 बजे से होने वाली यह बैठक सेक्टर 2 राजेंद्र भवन स्थित सीटू कार्यालय में होगी, जिसकी अध्यक्षता एचईसी नागरिक परिषद के अध्यक्ष कैलाश यादव करेंगे। यह जानकारी देते हुए उन्होंने कहा बैठक में एचईसी आवासीय परिसर के दीर्घकालीन आवासों का नवीकरण एवं रजिस्ट्रेशन करने, लीज आवासों का ट्रांसफर करने, शेष आवासों का पुनः एलटीएल स्कीम पर आवंटन करने, वर्षों से आवासीय परिसर में रहने वाले झुग्गी झोपड़ी दुकानदारों को स्थाई तौर पर…
रांची। झारखंड पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को बैच लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता के अतिरिक्त अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान), ऋषभ कुमार झा पुलिस अधीक्षक (ए०टी०एस०) तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब हो कि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना सं0-7276/ सी०, दिनांक-31.12.2024 द्वारा पुलिस उप-महानिरीक्षक कोटि में प्रोन्नति प्रदान करते हुए उक्त पद पर पदस्थापित किया गया है।
रांची। पंडरा ओपी क्षेत्र के ओटीसी मैदान के समीप आईसीआईसीआई बैंक के करीब एक व्यक्ति से 13 लाख रुपये की लूट पर पुलिस ने एक अज्ञात अपराधी का फोटो प्रसारित करते हुए उस पर 20 हजार रुपये का ईनाम रखा है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए स्पष्ट रूप से कहा है उक्त अपराधी की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। साथ ही, सूचनादाता को 20 हजार रुपये ईनाम में दिए जायेंगे। गाैरतलब हो कि अनुसंधान के क्रम में एक अज्ञात अपराधी का फोटो सीसीटीवी में पाया गया है। सूचना इन नंबर्स पर दिया जा सकता हैै। एसएसपी, रांंची-9431706136…
रांची। राजधानी मेंं शिशु पंजी सर्वे कार्य 4 दिसंबर से शुरू है, जो 4 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस क्रम में सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने रुगड़ी गढ़ा मधुकुम, मौसीबाड़ी जगरनाथपुर एवं अन्य आवासीय क्षेत्रों में शिशु सर्वे किया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार शुरू किए गए इस शिशु सर्वे का उद्देेश्य ड्राप आउट और कभी स्कूल नहीं गए (Never Enrolled) बच्चों की जानकारी इकठ्ठा करना है ताकि प्रत्येक बच्चे को स्कूल का लाभ मिल सके। शिशु सर्वे के अतरिक्त 15 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षित वयस्कों की भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
रांची। पंडरा ओपी क्षेत्र के ओटीसी मैदान के समीप आईसीआईसीआई बैंक के करीब एक व्यक्ति से अपराधियों ने 13 लाख रुपये बड़ी असानी से लूटकर चलते बने। घटना सोमवार लगभग 12:45 बजे दोपहर की हैै, जब तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना का विरोध करने पर घटना में शामिल एक अपराधी ने एक व्यक्ति पर गोली भी चलाई, जिससे वह घायल हो गया। इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। दरअसल, इंद्रपुरी निवासी व्यवसायी नीरज गुप्ता अपने कर्मी सुमित गुप्ता काे 13 लाख रुपये देकर उक्त बैंक में जमा करने को भेजा…
रांची। शनिवार को होने वाला मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। नामकुम खोजा टोली में होने वाले इस राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में योजना से जुड़े लाभुकों को डिजिटल माध्यम से उनके खाते में 2500 रुपये दिए जाने थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर उक्त कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। साथ ही योजना से जुड़ी राशि के लिए महिला लाभुकों को अभी इंतजार करना होगा।
रांची। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम 28 दिसंबर (शनिवार) को नामकुम के खोजा टोली स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में हाेगा। इसकी तैयारी काे लेकर गुरुवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने उक्त कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों/पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने लाभुकों के आवागमन, उनके स्थान ग्रहण, खाने-पीने, शौचालय, पार्किंग आदि की व्यवस्था समुचित ढंंग से करनेे की सलाह दी ताकि किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आयोजन में बड़ी संख्या में लाभुक पहुंचेंगे। वे जिन बसों से कार्यक्रम आयेंगे उनका पार्किंग स्थल पूर्ण रूप से सुनिश्चित रहे ताकि ट्रैफिक व्यवस्था…
रांची। झारखंड विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक जयराम महतो के खिलाफ गुरुवार को प्राथामिकी दर्ज की गई। बोकारो स्थित चंद्रपुुरा थाना में दर्ज यह प्राथमिकी सीसीएल ढोरी के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह के लिखित आवेेदन पर हुआ है। श्री सिंह ने विधायक जयराम महतो पर सीसीएल क्वार्टर डी/2 में जबरन घुसकर प्रशिक्षु अधिकारियों का सामान गायब करने, सरकारी कार्य मेें बाधा डालने, उपस्थित मजिस्ट्रेट समेत पुलिस, सीआईएसएफ कर्मी एवं सीसीएल कर्मी संग अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलाैज करने का आरोप लगाया है। विधायक के अतिरिक्त विनोद चाैहान, राहुल पासवान, संजीत कुमार, रितेश कुमार, तिलक महतो एवं संदीप महतो के साथ-साथ कुल…
रांची। राज्य के टाना भगत गृह मंत्री अमित शाह से नाराज हैं। उनकी नाराजगी का कारण गृह मंत्री का संसद में दिया गया वह बयान है, जिसमें उन्होंने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के बारे में कहा था-अंबेडकर का नाम लेना फैशन हो गया है। जिस प्रकार लोग उनका नाम जप रहे हैं, इतना अगर प्रभू राम का जपते तो स्वर्ग मिल जाता। गृह मंत्री के इस बयान से नाराज टाना भगत जल्द ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे और उन्हें गृह मंत्री समेत केंद्रीय मंत्रीमंडल से हटाने की मांग करेंगे। यह निर्णय टाना भगतों ने…