रांची। झारखण्ड में जमीन संबंधित विवाद और इस पर पनपे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ ने कमर कस लिया है। फर्जी डीड पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने भू-राजस्व विभाग को विशेष एक्शन प्लान के तहत एनआईसी के सॉफ्टवेयर में सुधार करने का निर्देश दिया है। फर्जी डीड के माध्यम से किये जानेवाले भ्रष्टाचार पर चिंता जाहिर करते हुए मंगलवार को उन्होेंने कहा जब कोई व्यक्ति डीड अप्लाई करता है, तो संबंधित व्यक्ति को डीड का यूनिक नंबर मिलता है। लेकिन उसमें छोटी–मोटी खामियां निकालकर उसके डीड को कैंसिल कर दिया जाता है। ठीक इसके…
Author: PublicAdda Editor
रांची। गणतंत्र दिवस समारोह में मंत्रीगण अपने गृह जिला में झंडोत्तोलन करेंगे। केवल कृषि एवंं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की लोहरदगा में झंडोत्तोलन करेंगी। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा मंंगलवार काे झंडोत्तोलन कार्यक्रम जारी किया गया। कौन-कहां करेंगे झंडोत्तोलन राधाकृष्ण किशोर-पलामू (डाल्टनगंज) दीपक बिरुवा-पश्चिमी सिंहभूम चमरा लिंडा-गुमला संजय प्रसाद यादव-पाकुड़ रामदास सोरेन-पूर्वी सिंहभूम डॉ इरफान अंसारी-जामताड़ा हफिजुल हसन-देवघर दीपिका पांडे सिंह-गोड्डा योगेन्द्र प्रसाद-बोकारो सुदिव्य कुमार-गिरिडीह शिल्पी नेहा तिर्की-लोहरदगा
रांची। कांके भामाशाह नगर रिंग रोड आइटीबीपी क्षेत्र हथिया पत्थर के समीप सोमवार को राष्ट्रीय सनातन स्वयंसेवक महासंघ का झारखंड प्रदेश स्तरीय विचार गोष्ठी संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक हरिनाथ साहू एवं संचालन महासंघ के सरसंचालक प्रकाश जी ने किया। संगोष्ठी में मुख्य रूप से संस्थापक बालेश्वर राम, विजय साहू, राकेश प्रसाद, हजारी प्रसाद मोदी, रविंद्र साहू, कुमार ब्रजकिशोर, राम भजन साहू, रामविलास साहू, पंकज कश्यप, प्रमोद प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार गौतम, आदित्य साहू, शंकर प्रसाद, डॉ.दानेश्वर साहू, दिलेश्वर महतो, नरेंद्र साहू, संजीव कुमार महतो सहित 24 जिला से लगभग 50 की संख्या में महासंघ के सम्मानित पदाधिकारी शामिल…
रांची। साइबर अपराध को कुशलता के साथ अंजाम देने वाले अब कोषागार कार्यालय के नाम पर फर्जी कॉल कर रहे हैं और पेंशनर एवं रिटायर्ड कर्मियों का डाटा मांग रहे हैं ताकि उनकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर सकें। ऐसे फ्रॉड कॉल पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने सोमवार को कहा जिला प्रशासन को फर्जी कॉल कर पेंशनर एवं रिटायर्ड कर्मियों का डाटा प्राप्त करने की शिकायत मिल रही है। कोषागार कार्यालय के नाम पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी फोन कॉल कर निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, पेंशनर एवं सेवानिवृत कर्मियों से बैंक खाता…
रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों में 10 डिसमिल तक के लंबित म्यूटेशन के आवेदनों की सूची तैयार कर ली गई है। इनका निपटारा कैंप लगाकर किया जायेगा। बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिन के भीतर मामलों का निष्पादन किया जाना है। यह निर्देश देते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को अंचल अधिकारियों संग ऑनलाइन मीटिंग की। मौके पर अपर समाहर्त्ता राम नारायण सिंह, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार मुकेश कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रत्येक अंचल में होगी वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है…
रांची। वेस्ट मैटेरियल का उपयोग कर रेड सी इंटरनेशनल स्कूल, आजाद बस्ती के बच्चों ने रविवार को आर्ट एंड क्राफ्ट को नई दिशा दी। बच्चों ने जिस मेहनत, लगन और दूरदर्शी सोच के साथ वेस्ट मैटेरियल का अपने प्रोजेक्ट में उपयोग कर वाटर पॉल्यूशन, सॉयल लेयर्स, सोर्स ऑफ वाटर, ह्यूमन फिजियोलॉजी, ग्रेविटी बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक एनर्जी एवं रोबोटिक्स जैसे विषय को समझा और समझाया है, वह प्रशंसनीय है। दरअसल, उक्त स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें स्कूल के कक्षा प्री-नर्सरी से 9 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी विद्वता से प्रदर्शनी देखने वालों को चाैंका दिया।…
रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार शुक्रवार को टीवीएस जगन्नाथपुर धुर्वा में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए सफलतापूर्वक Interactive Session का आयोजन किया गया। Crack The Code & Managing Exam Stress की theme पर आधारित इस Interactive Session में सहायक समाहर्ता आदित्य पांडे, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज और सीबीएसई समन्वयक मनोहर लाल ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को खोए बिना परीक्षा की तैयारी के टिप्स साझा किए। साथ ही, कुछ महत्वपूर्ण और उपयोगी टिप्स पर भी चर्चा की जैसे परीक्षा के समय प्रबंधन, सभी मुख्य पत्रों का संतुलित अध्ययन, सैंपल प्रश्न पत्रों का लगातार प्रैक्टिस, प्रश्न पत्रों के सभी प्रश्नों…
रांची। टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोड, बिना परमिट, प्रदूषण प्रमाण, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट एवं वाहन संबंधी अन्य कागजातों की जांच में शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी अखलेश कुमार ने कुल 7 लाख 30 हज़ार 500 रुपये के जुर्माने की राशि की वसूली की। यह राशि कुल 26 वाहनों से वसूली गई जबकि जांच कुल 138 वाहनों की हुई। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी अखलेश कुमार ने दलादली एवं तुपुदाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया और उक्त जांच की। इस अभियान के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी वाहन स्वामियों/चालकों से अनुरोध किया है कि वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं…
रांची। JEE MAIN EXAM 2025 को लेकर राजधानी के तीन परीक्षा केंद्रों के 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित यह परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 एवं 30 जनवरी को प्रथम पाली में 09:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली में 03:00 बजे अपराह्न से 06:00 बजे अपराह्न तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित है। परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा में संलग्न छात्र, उनके…
रांची। जिला स्कूल स्थित शहीद स्थल में शुक्रवार को शहीद पांडेय गणपत राय की 216 वीं जयंती मनाई गई। शहीद स्मारक समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में शहीद पांडेय गणपत राय की जीवनी पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके बाद उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर 1857 की क्रांति में उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया। पुष्प अर्पित करने में मुख्य रूप से समिति के सचिव डॉ राम प्रवेश, शिक्षाविद हरविंदर वीर सिंह, विमल किशोर, शंकर आजाद, वीरेंद्र कुमार सिंह, किशन अग्रवाल, रवि दत्त, हरदीप सिंह, आजम अहमद, पशुपति नाथ सिंह, मो इसराइल खालिद, अयाज अख्तर, सोनू , आदित्य…