रांची। राज्य के टाना भगत गृह मंत्री अमित शाह से नाराज हैं। उनकी नाराजगी का कारण गृह मंत्री का संसद में दिया गया वह बयान है, जिसमें उन्होंने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के बारे में कहा था-अंबेडकर का नाम लेना फैशन हो गया है। जिस प्रकार लोग उनका नाम जप रहे हैं, इतना अगर प्रभू राम का जपते तो स्वर्ग मिल जाता। गृह मंत्री के इस बयान से नाराज टाना भगत जल्द ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे और उन्हें गृह मंत्री समेत केंद्रीय मंत्रीमंडल से हटाने की मांग करेंगे। यह निर्णय टाना भगतों ने सर्वसम्मति से रविवार को अखिल भारतीय टाना भगत संघ के 112 वें स्थापना दिवस के अवसर पर लिया। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी से 36.7 किमी दूर चान्हो प्रखंड स्थित सोनचिपी गांव में हुआ। राज्यभर से जुटे टाना भगतों ने एक स्वर में कहा गृह मंत्री का बयान असंसदीय है। उन्हें ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए। पद की गरिमा और कर्तव्य से गृह मंत्री कोसो दूर हो गये हैं। टाना भगत उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
ऐसा उदाहरण विश्व में कहीं और देखने-सुनने नहीं मिलता
टाना भगतों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना सबकी जिम्मेवारी
बंधु तिर्की ने कहा टाना भगत वर्तमान समय में भी कई मूलभूत सविधाओं से वंचित हैं। विभिन्न सरकारी योजनाओं से उन्हें जाेड़े जाने की आवश्यकता है। उनके रोजी-रोजगार समेत उनके सर्वांगीण विकास की चिंता करनी होगी। टाना भगतों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना हमसब की जिम्मेवारी है और इसके लिए ठोस पहल करना हाेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो इश्तेयाक, मंगलेश्वर उरांव, इर्शाद खान, रमे टाना भगत, शिव चरण टाना भगत, सज्जाद अंसारी, बिगल टाना भगत, साबिर अंसारी, चंद्रू टाना भगत, चतरा टाना भगत, जय राम टाना भगत, मंगल टाना भगत, जागे टाना भगत, बिष्णु टाना भगत समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।