India News : हरिद्वार में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बेटी के प्रेमी से नाराज पिता ने साजिश रचकर उसे चरस तस्करी के झूठे मामले में जेल भेजवा दिया। इसके लिए प्रेमिका के पिता ने काफी प्लानिंग करके वारदात को अंजाम दिया। हालांकि एक सीसीटीवी फुटेज से मामला साफ हो गया। इसमें आरोपी की करतूत सबूत के साथ सामने आ गई।

दरअसल हरिद्वार की थाना श्यामापुर पुलिस ने 7 जनवरी को बीएससी के छात्र अजय को 171 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया था। इसके बाद कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक से चरस बरामद की थी, जब वह कॉलेज से पेपर देकर घर वापस जा रहा था। इस दौरान उसने अपने आप को बेकसूर बताया था। अजय ने गिरफ्तारी के दौरान प्रेमिका के पिता और उसके साथियों पर फंसाने का शक जाहिर किया था।

पुलिस अधिकारियों ने छात्र अजय की प्रार्थना पर दोबारा जांच शुरू की। उन्होंने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। इस दौरान कॉलेज का एक फुटेज मिला। इसमें दो लोग अजय की बाइक में कुछ सामना रखते हुए मिले। जांच पड़ताल में पता चला है कि अजय की बाइक में उसकी प्रेमिका के पिता अनूप गुप्ता ने नशीला पदार्थ रखा था। घटना के वक्त अजय कॉलेज में पेपर दे रहा था और अनूप ने साथी की मदद से पार्किंग में खड़ी अजय की बाइक में चरस रख दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी अनूप गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अजय को जेल से छुड़वाने के लिए पुलिस जरूरी कदम उठा रही है।

इस खबर को भी पढ़ें : बेटे की होनेवाली दुल्हन को पिता ने बना दिया मां, बेटा बना संन्यासी, जाने ..

इस खबर को भी पढ़ें : जूस में मिलकर पिलाता था ये चीज.. लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा, कर दी धुनाई

Share.
Exit mobile version