Haridwar : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास रानीखेत जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस खाई बस गिरी है, लगभग उसकी गहराई 100 मीटर से अधिक है। इस दर्दनाक बस दुर्घटना में  36 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है। यह हादसा तब हुआ जब एक बस रामनगर की ओर जा रही थी और अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस भयानक घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत कार्रवाई की है।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का आदेश दिया है। इसके अलावा, उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये की मदद का भी आश्वासन दिया है। सीएम धामी ने ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ा रुख दिखाकर दो अधिकारियों को निलंबित किया है। इतना ही नहीं जांच की प्रक्रिया को तेज करने के लिए आयुक्त कुमाऊं मंडल को निर्देशित किया है।

घटना के तुरंत बाद, राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट करके नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है। उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि बस में 45 से अधिक लोग सवार थे, इसमें अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। राहत कार्य में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी शामिल किया गया है, जो घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हैं।

इस खबर को भी पढ़ें : PM Modi Garhwa Rally: रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार

इस खबर को भी पढ़ें : RG Kar Case : मुख्य आरोपित सिविक वोलंटियर कोर्ट में पेश, चार्ज गठन की प्रक्रिया शुरू

Share.
Exit mobile version