---Advertisement---

---Advertisement---

महामंडलेश्वर के पद से अभिनेत्री ममता कुलकर्णी दिया इस्तीफा

---Advertisement---

India News: ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की घोषणा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर की है। ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘मैं महामंडलेश्वर, यामाई ममता नंदगिरी, इस पद से इस्तीफा दे रही हूं। आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों के बीच में जो मुझे लेकर, महामंडलेश्वर की उपाधि घोषति करने के बीच में जो प्रॉब्लम्स हो रही हैं…

मैं एक साध्वी थी 25 साल से और मैं साध्वी ही रहूंगी। ये महामंडलेश्वर का मुझे जो सम्मान दिया गया था वो एक प्रकार का सम्मान होता है जिसमें एक इंसान जिसने 25 साल स्विमिंग किया हो उससे ये कहना कि आज के बाद जो बच्चें आएंगे उन्हें स्विमिंग का ज्ञान देना, लेकिन ये कुछ लोगों के लिए आपत्ति जनक हो गया।’

ममता ने आगे कहा, ‘बॉलीवुड तो मैंने 25 साल पहले छोड़ दिया था। मैं अपने आप गायब रही वरना मेकअप से, बॉलीवुड से इतना दूर कौन रहता है। मेरी काफी चीजों पर लोगों की प्रतिक्रिया हैं कि मैं ये क्यों करती हूं, वो क्यों करती हूं। नारायण तो सब सम्पन्न हैं। वो सब प्रकार के आभूषण पहनकर, धारण करके महायोगी हैं, भगवान हैं। कोई देवी देवता आप देखोगे किसी प्रकार के श्रृंगार से कम नहीं और मेरे सामने सब आए, सब इसी श्रृंगार में आ गए थे।’

ममता बोलीं, ‘मैंने देखा कि मेरे महामंडलेश्वर होने से काफी लोगों को तकलीफ हो गई थी।’

---Advertisement---

LATEST Post