रांची। झारखंड विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक जयराम महतो के खिलाफ गुरुवार को प्राथामिकी दर्ज की गई। बोकारो स्थित चंद्रपुुरा थाना में दर्ज यह प्राथमिकी सीसीएल ढोरी के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह के लिखित आवेेदन पर हुआ है। श्री सिंह ने विधायक जयराम महतो पर सीसीएल क्वार्टर डी/2 में जबरन घुसकर प्रशिक्षु अधिकारियों का सामान गायब करने, सरकारी कार्य मेें बाधा डालने, उपस्थित मजिस्ट्रेट समेत पुलिस, सीआईएसएफ कर्मी एवं सीसीएल कर्मी संग अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलाैज करने का आरोप लगाया है। विधायक के अतिरिक्त विनोद चाैहान, राहुल पासवान, संजीत कुमार, रितेश कुमार, तिलक महतो एवं संदीप महतो के साथ-साथ कुल 40 अज्ञात लाेगों पर प्राथामिकी दर्ज की गई है। उक्त सभी आरोपी पर बीएनएस की एक दर्जन धारा लगाई गई है। ये धारा हैै- 115 (2), 126 (2), 132, 190, 191 (2), 223, 303 (2), 308 (3), 308 (5), 333, 351 (2), 352. उक्त प्राथमिकी को लेकर विधायक जयराम से उनके मोबाईल नंबर पर पब्लिक अड्डा की ओर से फोन किया गया लेकिन उन्होंने कोई उत्तर नहींं दिया।