रांची। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री 22 अप्रैल 2025 को जनता दरबार में लोगों की शिकायत एवं समस्याओं से अवगत हुए। सबसे अधिक शिकायत भूमि, अवैध बालू ढुलाई, रोजगार एवं शिक्षा विभाग से संबंधित थे, जिस पर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जांच एवं निष्पादन का निर्देश दिया। इस बीच संजीवनी महिला समिति द्वारा कोर्ट परिसर में दाल-भात केन्द्र के संचालन हेतु चयन में गड़बड़ी की शिकायत की गयी। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सिल्ली प्रखण्ड अंतर्गत श्यामनगर क्षेत्र स्थित राढू नदी पर बालू के अवैध खनन की शिकायत पर उपायुक्त ने अनुमण्डल दण्डाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को पुलिस के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई करने काे कहा गया। वहीं, अनगड़ा में शिक्षक नम्रता प्रकाश ऑटिज्म से ग्रसित अपने बच्चे के समुचित इलाज के लिए शहरी क्षेत्र में स्थानांतरण करने की गुहार लेकर जनता दरबार पहुंची। उपायुक्त नेे जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। जनता दरबार में उपरोक्त के अतिरिक्त भूमि से संबंधित अन्य आवेदन भी जिला वासियों द्वारा दिया गया, जिस पर उपायुक्त ने अपर समाहर्त्ता को जांच कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।
