---Advertisement---

---Advertisement---

बिना उचित कारण के अस्वीकृत दाखिल खारिज मामलोें की होगी जांच : उपायुक्त

---Advertisement---

रांची। बिना उचित कारण के अस्वीकृत दाखिल खारिज मामलोें की जांच जिला के वरीय पदाधिकारी करेेंगे। जांंच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी पर प्रपत्र क गठित की जाएगी। यह बातें 21 अप्रैल 2025 को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कही। वह समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों संग महत्वपूर्ण बैठक कर रहेे थे। उपायुक्त ने कहा अंचल में आने वाले दाखिल खारिज केे आवेदन समय पर पूरा कराएंं। बिना उचित कारण के आवेदन अस्वीकृत नहीं करें। अस्वीकृत करने से पहले ऐसे मामलों का अच्छे से मूल्यांकन कर लेंं अन्यथा परिणाम भुगतने कोे तैयार रहें। उपायुक्त ने एक ओर विभिन्न अंचलों मेें लंबित दाखिल खारिज मामलोें की सूची बनाने का निर्देश दिया है ताे दूसरी ओर पंजी-2 का डिजिटाइजेशन में सुधार करने के लिए कैंप लगाने काे कहा है। उन्होंने सरकारी भूमि में कब्जा एवं दाखिल खारिज के मामलों में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। साथ ही, राजस्व संबंधी मामलों को राजस्व शाखा में ही भेजने को कहा हैै ताकि किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न नहींं हो।

अबुआ आवास एवं मंईया सम्मान योजना के बारे में समीक्षा

अबुआ आवास एवं मंईया सम्मान योजना को लेकर उपायुक्त ने संबंंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया है। अबुआ आवास के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा अब तक कितने अबुआ आवास का निर्माण पूरा हो गया है। उन्हें भुगतान समय पर हो रहा है अथवा नही? निर्मित अबुआ आवास में जल्द से जल्द गृह प्रवेश कराने के लिए उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश भी दिया है। वहीं, झारखंड मंईया सम्मान योजना की जानकारी लेतेे हुए उन्होंने इसके लिए एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है और वैसे लाभुक जिनकी राशि उनके खाते में नहीं गई है उसकी सूची बैंकवार/पंचायतवार बनाने कोे कहा है। उपायुक्त ने इस बाबत सभी त्रुटियाें को यथाशीघ्र सुधारने का निर्देश देतेे हुए कहा लाभुकों का आधार लिंकेज जल्दी कराएंं।

राजस्व कैंप केे लंबित मामलों पर हुए नाराज

उपायुक्त राजस्व कैंप में आए अब तक केे लंबित मामलों पर नाराज दिखे। उन्होंने शहर अंचल समेत नामकुम, कांके, रातू एवं अन्य अंचलों में लंबित राजस्व मामलों पर नाराजगी जतायी और कार्यप्रणाली सुधारने काे कहा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा जिला प्रशासन द्वारा जो अबुआ साथी 9430328080 जन शिकायत हेतु बनाया गया है। उसमें आए सभी शिकायतों का हर सप्ताह समीक्षा किया जाएगा ताकि आम लोगों की शिकायत को त्वरित गति से निष्पादन कराया जा सकें।

DJ काेे लेकर सभी धर्मों के प्रतिनिधियों संग बैठक का निर्देश

उपायुक्त नेे DJ काेे लेकर सभी धर्मों के प्रतिनिधियों संग बैठक करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है इस मामलेे में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया जायेगा। 3 मई को प्रस्तावित अधिवक्ता आभार यात्रा एवं 10 मई 2025 को पूर्वी क्षेत्रीय परिसर (EZC) को होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी उन्होंने कई विशेष निर्देश दिए। उपायुक्त नेे समाहरणालय परिसर के आस-पास अतिक्रमण मुक्त करने को कहा। वहीं, 100 एंटरप्राइजेज के संबंध में तेजी लाने का निर्देश दिया गया ताकि विभिन्न क्षेत्रों में 100 नए व्यवसायों या उद्यमों को शुरू किया जा सके और जिला को विकसित बनाया जा सके।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post