---Advertisement---

---Advertisement---

IAF के Air Show को लेकर NO FLY ZONE घोषित

---Advertisement---

रांची। नामकुम थाना अंतर्गत आर्मी ग्राउंड मेें होने वाले एयर शाे को लेकर इसके 200 मीटर की परिधि में NO FLY ZONE घोषित किया गया है। Drones, Paragliding and Hot Air Ballons के संदर्भ में यह घोषणा की गई है। NO FLY ZONE 17 अप्रैैल 2025 की सुबह 6 बजे से 20 अप्रैैल 2025 की रात्रि 11 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश सूर्य किरण एयरोबेटिक के उपस्कर पर प्रभावी नहीं होगा। मालूम हो कि इस एयर शो मेें सूर्य किरण एयरोबेटिक अपना जलवा बिखेरेगी। 19 एवं 20 अप्रैैल 2025 को सुबह 9ः45 बजे से 10ः45 बजे तक भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के एयर शो (Air Show) का आयोजन किया गया है। उपायुक्त-सह-ज़िला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post