रांची। राज्य में निवेश एवं विभिन्न क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी साझेदारी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम 18 अप्रैल 2025 को रांची से स्वीडन और स्पेन के लिए रवाना होगी। इस दौरे में लगभग 3.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें GST का भुगतान अलग से करना होगा। यात्रा के आवागमन की जिम्मेवारी पुणे की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की होगी। इसके अतिरिक्त 25 लाख रुपये आकस्मिक और दैनिक मदों पर खर्च किये जायेंगे। इसके लिए पॉलिटिकल क्लीयरेंस मिल गया है। टीम 19 से 27 अप्रैल तक स्वीडन और स्पेन का दौरा करेगी एवं अपने उद्देश्यों को पूर्ण करेगी।
ये होंगे टीम के सदस्य
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अतिरिक्त विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सेवानिवृत आईएफएस और टास्क फोर्स सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन के अध्यक्ष एके रस्तोगी, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, जेएसएमडीसी एमडी राहुल कुमार सिन्हा, निदेशक उद्योग सुशांत गौरव, एमडी जेआईआईडीसीओ वरुण रंजन, संयुक्त निदेशक उद्योग प्रणव कुमार पाल, मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह।