---Advertisement---

---Advertisement---

उड़िया भाषा की फिल्मों में धूम मचा रही अभिनेत्री अवनी

---Advertisement---

रांची। फिल्म अभिनेत्री अवनी राजपूत इन दिनाें उड़िया भाषा की फिल्मों में धूम मचा रही है। तू मो विलेन एवं समाया स्वीट तोका नामक उनकी दो उड़िया भाषी फिल्म आ चुकी है जिसने बॉक्स ऑफिस में सफलता के झंडे गाड़े हैं। बचपन से ही फिल्मी शौक रखने वाली अभिनेत्री अवनी बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगी। इस बीच उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से भी कई ऑफर मिलने लगे हैं। अभिनेत्री अवनी कहती हैं फिल्में समाज की आईना होती हैं। मैं इस आईना में समाज की अच्छाईयों को फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित कर सुधार के क्षेत्र में काम करूंगी और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक मजबूत पहचान बनाउंगी। गौरतलब हो कि फिल्म अभिनेत्री अवनी राजपूत का जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुआ है। वहीं, उनकी शिक्षा राजधानी रांची से पूरी हुई है।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post