रांची। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), नई दिल्ली द्वारा 4 मई 2025 को आयोजित NEET (UG), 2025 परीक्षा को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने 11 अप्रैल 2025 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित NIC सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया। इस दौरान महानिदेशक, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुचारु ढंग से संचालन हेतु कई अहम दिशा-निर्देश दिए।
