---Advertisement---

---Advertisement---

मुख्यमंत्री ने दिखाई संवेदनशीलता, दिवंगत के दशकर्म के लिए पहुंचाई मदद

---Advertisement---

धनबाद। स्थानीय निवासी दिवंगत रामप्रसाद महतो के दशकर्म मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संवेदनशीलता दिखाई है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद दिवंगत रामप्रकाश महतो के घर 9 अप्रैल 2025 को धनबाद जिला प्रशासन द्वारा चावल, दाल, तेल, सब्जियां समेत अन्य सामग्री पहुंचाई गई। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शांति के लिए मरांग बुरु से प्रार्थना भी की है। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री को धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची प्रखंड निवासी रामप्रसाद महतो की मृत्यु की जानकारी मिली। साथ ही मुख्यमंत्री काे बताया गया कि दिवंगत का परिवार गरीब है और दशकर्म में लोगों को भोजन कराने के लिए घर में अन्न एवं अन्य जरूरी सामग्रियां नहीं हैं। परिवार इसके लिए सक्षम नहीं है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त धनबाद को दशकर्म के लिए सभी जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराने एवं आश्रितों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का आदेश दिया।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post