Bihar News: देशभर में 39 लाख से अधिक वक्फ बोर्ड की परिसंपत्तियां हैं जिनमें से लाखों मामले विवादित हैं। इसी तरह बिहार में भी वक्फ की हजारों संपत्तियां हैं और सैकड़ों पर विवाद हैं। अब जब नया वक्फ कानून बन गया है तो ऐसे में इस बात को जानने के लोगों को उत्सुकता हो गई है कि बिहार में आखिर वक्फ की कितनी संपत्ति है और इनमें कितनों पर विवाद है।
जानकारी के अनुसार, बिहार में 3000 से अधिक वक्फ संपत्ति है जिनमें सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास ही 2900 से अधिक परिसंपत्तियां तो शिया वक्फ बोर्ड के पास पटना में 117 संपत्ति समेत 327 परिसंपत्तियां हैं। सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास साढ़े सात हजार बीघा जमीन भी बताई जाती है। खास बात यह है कि इनमें सैकड़ों विवादित जमीन और संपत्ति है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद इरशादुल्लाह के अनुसार, सुन्नी वक्फ बोर्ड की 250 से 300 संपत्तियों का मामला ट्रिब्यूनल और हाईकोर्ट में लंबित भी है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के 25 प्रतिशत जमीन पर कब्जा भी है।
सर्वे नहीं होने के कारण कहां कितनी जमीन है उसका सही आकलन नहीं हुआ है।जबकि, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजाल अब्बास के मुताबिक, शिया वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा भी है। इनमें से करीब 138 मामले वक्फ ट्रिब्यूनल और 37 मामले हाईकोर्ट में लंबित हैं। वक्फ बोर्ड के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में भी वक्फ बोर्ड के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है। शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके मोहम्मद इरशाद ने बताया है कि पटना में डाक बंगला चौराहा सहित कई जगहों पर भू माफियाओं ने करीब 17 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है।डाक बंगला चौराहे पर लगभग 17 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा है। हालांकि, जानकारी के अनुसार, 146 कब्जाधारी कानूनी लड़ाई भी हार चुके हैं।