Bihar News: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपने बेबाक और साफगोई के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे गुस्से में दिख रही हैं। वीडियो में अक्षरा स्टेज पर परफॉर्म करते हुए कुछ आपत्तिजनक बातें बोलती हैं। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि वे किस बात पर नाराज हुईं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, हो सकता है कि कुछ दर्शकों ने अक्षरा की तरफ भद्दे इशारे किए थे, जिससे वह भड़क उठीं।
वायरल वीडियो में अक्षरा सिंह मंच पर खड़ी होकर कहती हैं, “हाथ उठाएं, इससे पहले चंद लोगों को पीछे कीड़ा काट रहा है। अगर इतना बल रखते हो, तब सामने आओ, कलेजा रखती हूं मैं। हल्के में मत लेना अक्षरा सिंह को भैया। सामने आओ सामने।” इसके बाद उन्होंने कहा, “पीछे से कुत्ते भौंकते हैं, तुम्हारी गिनती कुत्तों में ही करूंगी मैं।”
यह घटना 30 मार्च को बिहार के बखौरापुर गांव में हुई थी, जहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ता, बीजेपी नेता और भोजपुरी कलाकार भी शामिल थे। अक्षरा सिंह अपने परफॉर्मेंस के दौरान मंच पर ये शब्द कह रही थीं। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, और कई ने अक्षरा के गुस्से को लेकर सवाल उठाए हैं।