---Advertisement---

---Advertisement---

इटखोरी महोत्सव में सनातन, बौद्ध एवं जैन धर्म का समावेश : सुदिव्य

---Advertisement---

चतरा। भारत मेें सभी धर्म की भावना एवं आस्था का अद्भूत संगम है। यहां धार्मिक सहिष्णुता की अनाेखी मिसाल दी जाती है। यह बातें राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कही। वह चतरा केेे इटखोरी मेंं आयोजित तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के उद्घाटन मौके पर बोल रहे थे। पर्यटन मंत्री ने कहा वह मां भद्रकाली के आदेश पर महोत्सव में पहुंचे हैं। इटखोरी महोत्सव में सनातन संग बौद्ध एवं जैन धर्म के समावेश का संदेश राज्य के साथ-साथ पूरे देश में पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा अगले वर्ष इटखोरी महोत्सव में सनातन के साथ बौद्ध एवं जैन धर्म के महत्व को भी रेखांकित किया जायेगा। राज्य सरकार का पर्यटन विभाग महोत्सव को काफी भव्य तरीके से आयोजित कराने में हर संभव सहायता करेगा। उन्होंने कहा महोत्सव को चतरा जिले तक सीमित नहीं रखा जाय बल्कि रांची, पारसनाथ के जैन धर्मावलंबियों से लेकर बोध गया के बौद्ध धर्मावलंबियों तक पहुंचाने का कार्य किया जाय। इससे महोत्सव का विस्तार दूसरे राज्यों की सीमाओं तक पहुंंचेगा और अधिक से अधिक लाेग इस महोत्सव को जान सकेंगे और इसका आनंद ले सकेंगे।

---Advertisement---