---Advertisement---

---Advertisement---

जिला प्रशासन ने किया ई-स्टाम्प का निरीक्षण व सत्यापन

---Advertisement---

रांची। जिला प्रशासन टीम ने 19 फरवरी 2025 को निबंधन कार्यालय परिसर एवं कचहरी स्थित वकालतखाना परिसर में स्टांप वेंडरों द्वारा विक्रय किए जा रहे ई-स्टाम्प का औचक निरीक्षण एवं सत्यापन किया गया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर औचक निरीक्षण एवं सत्यापन कार्य कार्यपालक दंडाधिकारी मो जफर हसनात एवं असीम बाड़ा की अगुवाई मेंं किया गया। इस क्रम मेें विभिन्न वेंडरों द्वारा विक्रय किये गए लगभग 25 ई-स्टाम्प की जांच की गई, जिसे सही पाया गया। जांच क्रम में जाली एवं वेंडर द्वारा ई-स्टाम्प केे मूल्य से अधिक राशि लेने संबंधी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। मालूम हो कि उपायुक्त ने वेंडरों द्वारा विक्रय किए जाने वाले ई-स्टाम्प के नियमित अंतराल पर जांच का निर्देश दिया है, ताकि ई-स्टाम्प के पीडीएफ में छेड़छाड़ कर नकली एवं वास्तविक मूल्य से अधिक मूल्य पर ई-स्टाम्प की बिक्री पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

---Advertisement---