Jharkhand News: खुखरा थाना क्षेत्र के तुइयो पंचायत अंतर्गत गार्दी और मर्मी जंगल में गिरिडीह जिला पुलिस और CRPF के जवानों ने एक सर्च अभियान चलाया। इस दौरान उन्हें माओवादियों द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को माओवादियों के जंगल में आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार और CRPF कमांडेंट की अगुवाई में जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और CRPF की टीमों ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक बरामद किए। माओवादी घटना को अंजाम देने के इरादे से विस्फोटकों का जखीरा जमा कर रहे थे। जब्त विस्फोटकों में कॉर्डिएक्स वायर (4 बंडल), डेटोनेटर (5 नॉश), एक्सप्लोसिव पाउडर (20 किलो), नाइलरोन (1.5 किलो), जिलेटिन (111 नॉश, 125 ग्राम), हेक्सा ब्लेड (2 नॉश) और सेंटोक्स (200 लीटर) सहित अन्य विस्फोटक सामग्री शामिल है।
इस सर्च अभियान में गिरिडीह जिला पुलिस और CRPF की 154वीं बटालियन ने साथ मिलकर काम किया। अभियान की सफलता पर एएसपी सुरजीत कुमार ने बताया कि यह ऑपरेशन गिरिडीह जिले के नक्सल प्रभावित पारसनाथ पर्वत इलाके में चलाया गया। इसमें CISF के सेकेंड कमांड अधिकारी दलजीन सिंह भाटी, सहायक कमांडेंट विजय सिंह मीणा, ओमप्रकाश वर्मा और खुखरा थाना प्रभारी निरजंन कच्छप समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।