---Advertisement---

---Advertisement---

केंद्रीय सरना समिति ने उपायुक्त से मिलकर भूमि अधिग्रहण से पड़ने वाले प्रभाव के बारे में दी जानकारी

---Advertisement---

रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मंगलवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने मुलाकात कर कांटाटोली से सिरम टोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर निर्माण लिए भूमि अधिग्रहण से केंद्रीय सरना स्थल पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी। इस पर उपायुक्त ने समिति अध्यक्ष अजय तिर्की एवं अन्य सदस्यों को आश्वश्त करते हुए कहा पूरा मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में है एवं अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। इस मामले को लेकर स्थानीय समन्वय समिति का गठन कर दिया गया है। उपायुक्त ने तत्काल अपने कक्ष में समिति से संबंधित पदाधिकारियों को बुलाकर स्थल भ्रमण करने का निर्देश दिया। इसके बाद समिति द्वारा सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उपायुक्त श्री भजंत्री ने केंद्रीय सरना समिति से अपील करते हुए कहा कि वो किसी के बहकावे में नहीं आएं। जिला प्रशासन द्वारा पूरे मामले में उचित समाधान निकाला जाएगा ताकि केंद्रीय सरना स्थल का अस्तित्व एवं धार्मिक पहचान किसी भी तरीके से प्रभावित नहीं हो।

---Advertisement---

LATEST Post