रांची। बढ़ती ठंड के मद्देनजर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार देर रात राजधानी के विभिन्न चौक चौराहे पर जरुरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया। अल्बर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, डेली मार्केट पार्किंग, दुर्गा मंदिर रातू रोड़ में सड़कों पर रात्रि में गुजर बसर कर रहे जरूरतमंद व्यक्तियों तक खुद उपायुक्त पहुंचे और उनके बीच कंबल वितरण कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। साथ ही उनसे ठंड से बचने का निवेदन किया। उपायुक्त ने मौके पर राजधानी के विभिन्न चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया। मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख चौक- चौराहों एवं रांची जिले के सभी प्रखंडों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। प्रखंड स्तर पर भी कंबल वितरण किया जा रहा है। उपायुक्त के इस रात्रि सेवा में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय एवं डीएसपी सदर संजीत कुमार बेसरा उपस्थित थे।