रांची। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के दस वर्ष पूरे होने पर बुधवार को मोरहाबादी मैदान में 10 YEARS CELEBRATION कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर आयाेजित इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना गुंजायमान रही। उपस्थित किशोरी बालिकाओं, उनके अभिभावक, आंगनवाड़ी सेविकाएं आदि को उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। साथ ही, हरी झंंडी दिखाकर बाईक रैली को रवाना किया। इस बीच उपस्थित किशोरी बालिकाओं के बीच सैनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरभि सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, वन स्टॉप सेंटर रांची के केंद्र प्रशासक एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।