Jharkhand News : लातेहार जिले ( Latehar Naxalite Encounter ) के लोहरदगा सीमावर्ती क्षेत्र स्थित सेमरखाड़ के पास मंगलवार की रात पुलिस और जेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली को गोली लगी, जबकि अन्य नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाकर एक हथियार भी बरामद किया है।
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को मंगलवार रात सूचना मिली थी कि सेमरखाड़ गांव के निकट स्थित जंगल में जेएमपी नक्सलियों का एक दस्ते ने डेरा डाला है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से छापेमारी अभियान शुरू किया और जंगल में पहुंचे। जब पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तो नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को गोली लगी, जबकि बाकी नक्सली अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाया और एक हथियार भी बरामद किया। एसपी ने बताया कि इस ऑपरेशन के बाद विस्तृत जानकारी सर्च अभियान के बाद साझा की जाएगी। फिलहाल, पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।