Bihar News : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पटना आए थे, जो बापू सभागार में आयोजित किया गया था।
पटना एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। इसके बाद राहुल सीधे होटल मौर्या गए, जहां उनकी मुलाकात बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई। इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं, और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात से कुछ महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम उभर सकते हैं।
राहुल गांधी के होटल पहुंचने से पहले ही तेजस्वी यादव वहां पहुंच गए थे, जहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी। राहुल गांधी के स्वागत के लिए तेजस्वी ने उन्हें गेट पर आत्मीय तरीके से स्वागत किया।
इसके बाद राहुल गांधी ने बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया, जहां उनके पहुंचने पर “जय भीम, जय संविधान” के जोरदार नारे गूंजे। राहुल गांधी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद के लिए सदाकत आश्रम भी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
इससे पहले राहुल गांधी का पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया।
इस खबर को भी पढ़ें : राहुल के बयान पर संसद से सड़क तक बवाल, जानिए क्या है मामला..
इस खबर को भी पढ़ें : अडानी मुद्दे पर राहुल-प्रियंका ने लाल संविधान हाथ में ले सरकार को घेरा
इस खबर को भी पढ़ें : बीजेपी का सवाल: नीट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्या राहुल गांधी माफी मांगेंगे?
इस खबर को भी पढ़ें : कथित पेपर लीक के बाद राहुल गांधी क्या बोल गये… जानें