Jharkhand News : झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स ( राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ) में अगले 6 महीनों के भीतर बड़ी संख्या में नियुक्तियां होने जा रही हैं। अस्पताल में कुल 418 पदों पर बहाली की जाएगी, जिसमें डॉक्टर, नर्स और थर्ड व फोर्थ ग्रेड स्टाफ के पद शामिल हैं। इस संबंध में बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार ने जानकारी दी कि विभिन्न विभागों में प्रोफेसर से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए अब तक 350 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इन आवेदनों की स्क्रीनिंग कर शॉर्टलिस्ट भी कर दी गई है। अब फरवरी के दूसरे सप्ताह से डॉक्टर्स के 150 पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी।
वहीं, थर्ड और फोर्थ ग्रेड स्टाफ के 124 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है, और अब तक 28 कर्मचारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। नर्सिंग स्टाफ के 144 पदों पर नियुक्ति के लिए जल्द ही झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC ) स्तर पर विज्ञापन जारी किया जाएगा। फिलहाल, इन पदों को रोस्टर क्लीयरेंस के लिए भेजा जा चुका है।
नियुक्तियों का विवरण:
- डॉक्टर: 150
- नर्स: 144
- थर्ड व फोर्थ ग्रेड स्टाफ: 124
रिम्स में ये नियुक्तियां अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाने और चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत स्टाफ की कमी को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
इस खबर को भी पढ़ें : रांची में बनाने जा रहा है RIMS-2 अस्पताल, अब सुबह-शाम में मिलेगें डॉक्टर
इस खबर को भी पढ़ें : RIMS Hostel: तीसरी मंजिल से डॉक्टर के साथ गिरी उनकी दोस्त, डॉक्टर की मौत