रांची। JEE MAIN EXAM 2025 को लेकर राजधानी के तीन परीक्षा केंद्रों के 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित यह परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 एवं 30 जनवरी को प्रथम पाली में 09:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली में 03:00 बजे अपराह्न से 06:00 बजे अपराह्न तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित है। परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा में संलग्न छात्र, उनके अभिभावक अथवा असामाजिक तत्व परीक्षा केन्द्रों पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग करने की चेष्टा कर सकते हैं। इस आशंका के मद्देनजर अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा BNSS की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निषेधाज्ञा लगाई गई है।
परीक्षा केंद्रों के नाम
1. Oxford Public School, Ranchi, Old HB Road, Pargati Panth, Ranchi
2. Arunuma Technical Services Private Limited, Pragati Path, Road No-6 Samlong, Lower Chutia, Near Ganesh Nursing Home, Ranchi
3. Future Bright, Deep Vihar, Pundag Raod Argora, Near Pearl Crest Apartment, Ranchi