रांची। जिला अंतर्गत सभी मुखिया एवं उपमुखिया के क्षमता संवर्धन के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने शनिवार को ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत रुक्का में पूर्वाह्न 10:30 बजे से कार्यशाला-सह-सम्मेलन का आयोजन किया है। इस कार्यशाला को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पदाधिकारियों को अपने संबंधित विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं के संबंध में मुखिया एवं उप मुखिया को अवगत कराने हेतु योजनाओं की विवरणी के साथ उक्त कार्यशाला-सह-सम्मेलन में निर्धारित तिथि में ससमय भाग लेने का निर्देश दिया गया है।